वायदा व्यापार की सफलता की कुंजी:-
1. व्यापार अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए करना चाहिए, तथा उतने ही लाभ की आशा रखनी चाहिए जितने की नुक्सान होने पर जोखिम उठा सको !
2. व्यापार में यदि नुकसान हो रहा हो तो उसकी रोकथाम करने की योग्यता होनी चाहिए..
3. अपनी ग्रह दशा उत्तम हो गोचरीय ग्रह अनुकूल हो तभी व्यापार करना चाहिए..प्रतिकूल समय में स्वयं के निर्णय गलत साबित होंगे !
4. ग्रहों की सत्ता का प्रभाव सभी जीवों, धातु , वनस्पति जगत पर पड़ता है, अतः स्वयं पर जब प्रतिकूल ग्रहों का प्रभाव हो तब व्यापार न करें , चाहे आप उत्तम ज्योतिषी या व्यापारी ही क्यूँ ना हो, क्यों की ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव से आप बच नहीं सकते, आपका किया गया सौदा गलत जाएगा,
5. व्यापार में जिद नहीं करनी चाहिए !
6. नुकसान होने वाले सौदा में बदला करने की अपेक्षा उससे काट देना लाभदायी होता है,
7. किसी वस्तु में भयंकर तेजी चल रही हो तो उस समय आये हुए मंदी के योगों में थोड़ा ही फल मिलता है, इसी प्रकार मंदी के समय समझें !
8. किसी वस्तु की तेजी मंदी पूर्ण निर्णय के कारन बाज़ार का रुख अपने सोदे के विपरीत चलने लगे तो नुकसान न बढ़ाते हुए तुरंत सौदा काट दें, ओर विशेष हानि से बचे.सट्टे के व्यापार में जिद करना आत्महत्या करने के सामान है,
9. जिस उत्तम देवज्ञ या व्यापारी की सलाह से काम करते है पूर्ण रूप से समर्पित हो कर कार्य करें,क्योंकि कहा है,
” मन्त्रे तंत्रे द्विजे देवे देवज्ञ भेषजे गुरु,
यादृशी भावना यश्य ,सिधिर्भवती तादृशी..”
अर्थात मंत्र में, तंत्र में, ब्राह्मन में, देव याने भगवान् में, देवज्ञ याने ज्योतिषी में, भेषजे याने औषधि में,अपने गुरु में जेसी आपकी श्रधा होगी वेसा ही फल आपको मिलेगा. !
10. भले ही अनेक बार सौदा करने की अपेक्षा एक बार सौदा करें, लेकिन तभी करें जब आप व्यापार के रुख से भली भांति परिचित हो.!
11. HONESTY IS THE BEST POLICY, अर्थात ईमानदारी सर्वोत्तम निति है, इसे कभी मत भूलो. हर परिस्थिति और हर दशा में ईमानदार बने रहो .
12. व्यापार में बेसब्री से काम मत करो नहीं तो हानि उठानी पड़ेगी,
13. अपने मतानुसार बार बार सौदा करने पर यदि हानि उठानी पड़े या ऐसी परिस्थिति बन जाये जिसमे हानि ही होती हो तो ऐसे समय में बिलकुल भी व्यापार नहीं करना चाहिए, और आगे जब अपनी ग्रह दशा उत्तम हो तब किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेकर अपने लाभ का समय जानकार व्यापार करना चाहिए.
महत्वपूर्ण सुचना :-
आपको जो ये नियम बताए गए है , व्यापार के लिए अत्यंत लाभदायक है, इन नियमों से पूर्ण रूप से परिचित होकर व्यापार करे, निश्चित रूप से लाभ मिलेगा,
ये सभी नियम उत्तम ग्रंथो और अनुभवित व्यापारियों से लिए गए है ,
वेसे मेरी भगवान् से यही प्रार्थना है की आपको तेजी मंदी के काम में हमेशा लाभ हो. और आपके व्यापार में ये नियम सहायक बने ..
देवज्ञ पं. मयंक शर्मा
9414845220,
Choose the right time for investment and trading in Market~
confused about when to enter or exit in the market ?
how to achivetargets?
how to select a specific commodity?
answer is here~ Astrology will guide you with right investment advice.
for more information
call 09414845220