ज्योतिष मेरी नजर में।~
ज्योतिष का अर्थ है अँधेरे से प्रकाश की ओर,
मनुष्य जब जीवन में अपने क्षेत्र में (कार्य ,व्यवसाय,शिक्षा आदि) विवेक से कार्य ना कर पाये अर्थात निर्णय ना ले पाये तब ज्योतिष शास्त्र द्वारा मनुष्य सहायता प्राप्त कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली जीवन का नक्शा है, जीवन में कैसे मोड़ तोड़ आएंगे या जीवन रूपी यात्रा में कैसा मार्ग आएगा यह मनुष्य की जन्मकुंडली से एक योग्य ज्योतिषी आसानी से बता सकता है । उदहारण स्वरुप जैसे आपके जीवन में कोनसा समय कमजोर आएगा ये दशा अन्तर्दशा से पता चल सकता है, जब समय कमजोर चल रहा हो तो वह समय धैर्य के साथ कैसे बिताया जाये ये एक अच्छा ज्योतिषी मार्गदर्शन करता है की उस समय कोनसे उपाय किये जाए ।
और जब समय अच्छा चल रहा हो तब समय का अधिकतम सदुपयोग कैसे किया जाए उस समय का ग्रहो के अनुसार कैसे लाभ प्राप्त किया जाए ये आप अपनी जन्मकुंडली से पता कर सकते है ।